इस गांव के श्राप को जानकर हो जाएंगे हैरान

0
1257

गांव के श्राप को जानकर हो जाएगे हैरान वैसे तो हमारे देश में दो शादियां गैर कानूनी मानी जाती हैं। लेकिन एक गांव ऐसा भी है, जहां हर आदमी की दो शादियां होती हैं।ऐसा करना इस गांव के लोगों की मजबूरी है।

राजस्थान में बाड़मेर जिले के एक गांव में हर परिवार में दूसरी पत्नी से ही संतान होने का अजीब संयोग जुड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय से किलोमीटर दूर गडऱा सड़क मार्ग स्थित देरासर ग्राम पंचायत के अल्पसंख्यक बाहुल रामदियों की बस्ती में 70 मुस्लिम परिवार है।

गांव के हर परिवार में प्रत्येक युवक ने दो-दो शादियां कि हुई हैं। मुस्लिम परिवारों में दो निकाह होना सामान्य बात है लेकिन इस गांव के लोगों द्वारा दूसरी शादी करने के पीछे जो कारण है वह आश्चर्यजनक है। गांव के किसी भी परिवार में पहली शादी के बाद किसी के भी संतान नहीं है लेकिन दूसरी शादी के बाद सभी के घर में संतान सुख प्राप्त हुआ हैं।

गांव में कई लोगों ने तो आधी उम्र बीत जाने के बाद संतान की चाह में शादी कि तो उनके यहां संतान का सुख प्राप्त हुआ। एक दो परिवारों में ऐसा हो तो उसे संयोग ही कह सकते है लेकिन हर व्यक्ति के दूसरी शादी करने के बाद ही संतान होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। गांव के बुजुर्ग 65 साल के आरब खान बताते हैं कि गांव के साथ यह संयोग कई वाकयों से जुड़ा है।

गांव के लाला मीठा के घर कई सालों तक संतान नही हुई। परिजनों ने कई बार उस पर दूसरा निकाह करने के लिए दबाव डाला लेकिन मीठा ने साफ इंकार कर दिया। लगभग 55 साल की उम्र में उसकी पत्नी का निधन हो गया उसके बाद परिजनों के दबाव के कारण मीठा ने दूसरी शादी की रजामंदी दे दी। शादी के एक साल बाद ही उसके घर लड़की पैदा हुई फिर तीन लडके भी हुए।

इसके बाद से तो हर परिवार में पहली शादी के बाद पहली बीवी से किसी को संतान नहीं हुई। दूसरी शादी करने के बाद दूसरी पत्नी से हर परिवार में संतान हुई। यह संयोग आज भी बदस्तूर जारी है।

LEAVE A REPLY