कभी देखा हैं आपने इतना खूबसूरत सांप

0
11437
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस सांप की सुंदरता देख दंग रह जाएंगे आप। आपने आज तक बहुत तरह के सांप देंखे होंगे लेकिन जो सांप आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसकी खूबसूरती देख आप उसके दीवाने हो जाओगे। इस सांप की सुंदरता देख आपके दिल से सांप के जहर का डर दूर भाग जाएगा। आपका मन चाहेगा कि उसे एक टक देखते रहें। यह सांप अति दुर्लभ है। इसे पहली बार उत्तरप्रदेश में देखा गया था। जिसके बाद इसे नेपाल और आसाम में देखा गया।

अब अति दुर्लभ लाल मूंगा खुखरी सांप उत्तराखंड में भी देखा गया है। वन विभाग के दावे को मानें तो रहस्यमयी और अद्भुत लाल मूंगा खुखरी सांप को लेकर दुनिया अभी अंजान है। लाल मूंगे की तरह चमकदार ये अनोखा सांप लखीमपुर खीरी में वर्ष 1936 में दिखाई दिया था, उसके बाद विलुप्त हो गया।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY