बर्फ से बना होटल,माइनस 10 डिग्री रहता हैं तापमान

0
3363
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस होटल का तापमान रहता है माइनस 10 डिग्री, भारी संख्या में आते है पर्यटक । आपने देश-दुनिया में बहुत से होटल देखे होगे जो अपनी डिश व वहां के रहन सहन को लेकर पूरे दुनिया में मशहूर रहते है लेकिन आज हम आपके एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे है जिसे पढ़ने के बाद शायद आप भी वहां पर जाने के लिए सोचने के लिए मजबूर हो जाएगें। जी हां स्वीडन के उत्तर में जुक्कसजर्वी कस्बा दुनियाभर में आइस होटल के लिए मशहूर है।

माइनस 10 डिग्री तापमान में यहां ठहरने एवं इसे निहारने के लिए तकरीबन 50 हजार पर्यटक आते हैं। दिसंबर से उनका आना शुरू हो जाता है।इसे बनाने की शुरुआत अक्टूबर से की जाती है और दिसंबर में यह तैयार हो पाता है। बता दें कि यहां तोर्न नदी के किनारे पिछले 25 साल से लगातार आइस होटल बनाया जाता है। आइस होटल को बनाने की वास्तविक शुरुआत मार्च से तब होती है, जब तोर्न नदी की बर्फ पिघलनी शुरू होती है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY