चोर नदी में डूबे और भैंस तैरकर निकल गई

0
2814
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चोर नदी में डूबे और भैंस तैरकर निकल गई। चोरों ने भैंस चुराई और चम्बल नदी से हो कर मध्यप्रदेश जाने के लिए निकले। भैंस दोनों चोरों के मोबाइल, कपड़े, पर्स और जूते चप्पल लेकर मध्य प्रदेश के अम्बा माता थाने में पहुंच गयी लेकिन दोनों चोरों का कुछ पता नहीं है।

राजस्थान के धौलपुर जिले के ढिहौली पुलिस थाने में मामले की जांच कर रहे एएसआई शिव शंकर त्यागी ने बताया कि अतरोली गांव से भैस चुराने के बाद दोनों आरोपियों ने चंबल नदी से मध्य प्रदेश जाने की योजना बनाई। उन्होंने अपने दो मोबाइल, पर्स, कपड़े और जूते प्लास्टिक की थली में डाल कर भैस के सींग से थली बांध दिये ताकि सामान सुरक्षित रहे।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY