नदी बनी शादी में रूकावट

0
649
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नदी बनी शादी में रूकावट। देश में लड़के ज़्यादा हैं और लड़कियां कम हो रही हैं। दिन प्रतिदिन लिंग अनुपात गिरता जा रहा है। लेकिन हर राज्य में ऐसा नही है। लड़कियों की संख्या कम होने के कारण शादियों में परेशानी आ रही है। शादी की बात हो रही है तो एक जगह ऐसी है जहाँ कोई शादी नही करना चाहता है।

a-river-in-the-village-300x188

बिहार के भागलपुर जिले में इस गांव के रस्ते में एक नदी आती है। नदी का नाम है चांदन। यहां के दूरदराज इलाके में एक ऐसा गांव है जहां कोई शादी नहीं करना चाहता। कहते हैं कि पुल ना होने के कारण यहां लोग अपने लड़कों की शादी नहीं करते।

शहर से जोड़ने वाली सड़क ना होने के चलते यहां कोई बारात नहीं आई। जगदीश के निकट सन्हौली गांव भागलपुर से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर है। इस गांव की आबादी 6000 से ज़्यादा लोगों की है। यहां बीते दो दशक से शहनाई नहीं बजी।

अगले पेज पर पढ़िए- क्या है इस नदी की सच्चाई

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY