पोकेमॉन गो के लिए ये कैसा पागलपन ? देखिए वीडियो

0
802
पोकिमोन गो

दुनिया में आए एक नए गेम पोकेमॉन गो ने तो मानो लोगों को रोबॉट बना दिया है, जैसे जैसे गेम के कहता है वैसे वैसे लोग करते जा रहे हैं। इस गेम से कई लोग लापता तक हो जाते है यही नहीं लोग सड़कों पर एसे चलते हैं जैसे अपने घर के पार्क  मेंं वॉक कर रहे हों। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां कोन से गेम की बात की जा रही है। जी हां यहां पोकिमोन गो की बात हो रही है।

पोकिमोन गो गेम ने लोगों को इतना पागल कर दिया है कि वे सड़कों पर बेसुध होकर चलते हैं। ताइवान में तो ‘पोकेमोन गो’ गेम को लेकर लोगों में ऐसा पागलपन देखने को मिला जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। ताइवान के लोगों पर भी इस गेम का बुखार चढ़ गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे लोगों की भीड़ सड़कों पर पोकेमोन को पकड़ने के लिए भागी चली जा रही है।

LEAVE A REPLY