कभी देखा हैं आपने चॉकलेट का असली किंग ?

0
760

कभी देखा हैं आपने चॉकलेट का असली किंग? चॉकलेट का नाम सुन के मुंह में पानी आ जाता है, और अगर बात की जाए इससे बनी तरह-तरह की चीजों की तो बात ही और है। लेकिन चॉकलेट के साथ कलाकारी करने का भी एक अलग हुनर है।

शेफ “क्रिस हार्वे” जिस तरह चॉकलेट से खेलते हैं, उसे देख कर तो यही लगता है कि असली चॉकलेट किंग का खिताब इन्हे ही दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY