खिड़की जो बालकनी में हो जाती है तब्दील

0
1749
खिड़की

चीन में शीशे से बने ब्रिज के बाद अब एम्स्टर्डैम में शीशे की एक और कलाकारी सामने आई है, जिसमें खिड़की बन जाती है बालकनी। तकनीक का ये अदभुत नमूना वाकाई काबलीय तारीफ है।

एडवांस टैकनोलोजी के इस दौर में आज कुछ भी संभव है। अब इस खिड़की को ही देख लीजिए, दिखने में तो आपको यह मामूली सी कांच की बड़ी खिड़की नज़र आएगी लेकिन एक बटन दबाते ही यह खिड़की एक बालकनी में तबदील हो जाती है। इस खिड़की का नाम है ब्लूमफ्रेम विंडो (Bloomframe Window) है और इस गजब की कलाकारी को अंजाम दिया है एम्स्टर्डैम के आर्किटेक्ट होफमेनडुजार्डिन ने।  वीडियो में देखिए इस खिड़की का कमाल।

 

LEAVE A REPLY