चीन में शीशे से बने ब्रिज के बाद अब एम्स्टर्डैम में शीशे की एक और कलाकारी सामने आई है, जिसमें खिड़की बन जाती है बालकनी। तकनीक का ये अदभुत नमूना वाकाई काबलीय तारीफ है।
एडवांस टैकनोलोजी के इस दौर में आज कुछ भी संभव है। अब इस खिड़की को ही देख लीजिए, दिखने में तो आपको यह मामूली सी कांच की बड़ी खिड़की नज़र आएगी लेकिन एक बटन दबाते ही यह खिड़की एक बालकनी में तबदील हो जाती है। इस खिड़की का नाम है ब्लूमफ्रेम विंडो (Bloomframe Window) है और इस गजब की कलाकारी को अंजाम दिया है एम्स्टर्डैम के आर्किटेक्ट होफमेनडुजार्डिन ने। वीडियो में देखिए इस खिड़की का कमाल।