पढ़ाई छोड़ा और बन गए करोड़पति

0
712
पढ़ाई छोड़

हमे अकसर ये बात बोली जाती है कि पढ़ाई करो वरना जिंदगी में कुछ नहीं बन पाओगे, कम मार्क्स आए तो एडमीशन नहीं मिलेगा, अच्छी जॉब नहीं मिलेगी, और न जाने क्या क्या। हालाकिं शिक्षा जरूरी है लेकिन हम आपको आज ऐसे 3 लोगों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बीच में ही  पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन उसके बाबजूद भी ये लोग आज दुनिया पर राज कर रहे हैं।

steve_jobs_goodbye_speech5

बिजनेस मैन, डिजाइनर और अविष्‍कारक कहें जाने वाले एप्‍पल के को फाउंडर स्‍टीव जॉब जिन्‍होंने ज्‍यादा आगे तक अपनी पढ़ाई नहीं की।

mark-lafda

 

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क ज्‍यूकर बर्ग ने हावर्ड यूनीवर्सिटी के अपने हॉस्‍टल रूम में फेसमैश्‍ कर प्रोग्रामिंग की जो आज फेसबुक के नाम से जानी जाती है। इस समय फेसबुक की कुल पूजी़ 17.5 बिलियन है।

FILE FILE - FEBRUARY 5, 2013: It was reported that CEO Michael Dell will take Dell, Inc. private, buying stocks at $13.65 a share, in a deal worth $24.4 Billion February 5, 2013. SAN FRANCISCO - OCTOBER 13: Dell Chairman and CEO Michael Dell speaks during a keynote address at the 2009 Oracle Open World conference October 13, 2009 in San Francisco, California. The 2009 Oracle Open World confrence runs through October 15. (Photo by Justin Sullivan/Getty Images)

 

डेल के चेयरमैन और सीईओए माइकेल डेल 27 साल की उम्र में ही सीईओ बन नए थे उनकी कंपनी फार्च्‍यून 500 की लिस्‍ट में शामिल है। डेल की कुल आमदनी 15.9 बिलियन है।

LEAVE A REPLY