शराब की लत को जड़ से मिटाने के लिए अब यूपी के एक गांव में भी शराबबंदी पर विचार किया जा रहा है। आपने शराब पीकर मनचलों को गलियों में घूमते लोगों के साथ गाली-गलौच करते हुए देखा होगा। भारत में एक ऐसा गांव हैं जहां शराब पीकर घूमने पर जुर्माना लग जाता है। यूपी के अलीगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत जैदपुरा में पंचायत ने शराब और जल संरक्षण पर महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पंचायत ने फरमान जारी किया है कि गांव में कोई भी शराब पीकर घूमते हुए मिला तो उस पर 1100 रुपया का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ ही पानी की बर्बादी, आम रास्तों पर पशु बांधने और अतिक्रमण करने पर भी पाबंदी लगाई गई।
यही नहीं अगर यहां कोई इस फैसला को नहीं मानता तो उसका सामाजिक बहिष्कार होगा। और अगर परचून की दुकान अथवा अन्य जगह से शराब की अवैध बिक्री करते हुए कोई मिला तो पंचायत 5100 रुपये का जुर्माना वसूल करेगी। गांव में इस तरह का बदलाव अच्छी पहल है। उम्मीद है कि इससे गांव में नशाखोरी दूर होगी और गांव का माहौल बदलेगा।