एक नए परजीवी को खोज निकाला जो हैं बेहद जहरीला

0
1600
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बेहद खतरनाक और जहरीला है ये कीड़ा। अमेरिकी खोजकर्ताओं ने एक नए परजीवी को खोज निकाला है जो बेहद जहरीला है लेकिन इसका नाम बहुत ही मजेदार है क्योंकि इसका नाम अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर रखा है।

जर्नल में प्रकाशित इस आलेख के सह-लेखक और रिश्ते में ओबामा के भाई लगने वाले थॉमस आर प्लेट ने नाम चुनने से पहले दो बार इस नाम पर विचार करने के बाद इसे चुना। उनका कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इसे अपमान के तौर पर नहीं बल्कि सम्मान के तौर पर लें। जर्नल ऑफ पेरासाइटोलाजी के मुताबिक परजीवियों की एक नई प्रजाति का पता चला है जिसे नाम दिया गया है ‘बराकट्रेमा ओबामई’।

यह कीड़ा उस परजीवी से संबंधित है जो मानवों में भयानक रोग को जन्म दे सकता है। बताते चलें कि इससे पहले भी एक बार एक मकड़ी, मछली और विलुप्त हो चुके डायनासोर का नाम भी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर रखा जा चुका है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY