नवजात बच्चा बना चर्चा का विषय

0
2273
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूरे देश में चर्चा का विषय बना ये नवजात बच्चा, जन्म के समय डॉक्टर भी हो गए भौचक्के । बांग्लादेश के मगूरा में एक अजीबो-गरीब बच्चा देखने के मिला। ऐसा की जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो हम बात कर रहे हैं, बांग्लादेश में जन्मे में एक बच्चे की, जब उस बच्चे का जन्म हुआ तो उसे देख लोगों को अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हुआ। तुरंत जन्में बच्चे की शक्ल पर झुर्रियां लटक रही थी। बड़ी-बड़ी आंखे उसकी उम्र करीब 80 साल जैसे बुजुर्ग की लग रही है। उसके पुरे शरीर सिकुड़ी हुई है उसकी पीठ पर बालों का लेयर है।

 

डॉक्टर ने भी जब बच्चे को देखा तो उसकी बढ़ती उम्र देखकर हक्के-बक्के रह गए। उसकी उम्र हर मिनट तेजी से बढ़ रही थी। डॉक्टर का कहना है कि इसे प्रोगेरिया नाम की बिमारी है। जिसका असर चार मिलियन में किसी 1 में देखने को मिलता है। जो डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थें उनका कहना है कि ऐसे में बच्चा नए जन्में बच्चे की तरह नहीं दिखता।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY