यहां नास्तिक होने पर मिलती है मौत

0
1385
नास्तिक

ईश्वर पर विश्वास न रखने वाले कई लोग आपको मिल जाएगें लेकिन साऊदी अरब में अगर कोई नास्तिक है तो वहां मिलती है भयानक सज़ा। सजा भी ऐसी जिसके सामने मौत भी आसान लगती है। दरअसल सऊदी अरब में एक आदमी को ट्विटर पर अपने नास्तिक विचारों को लेकर सैकड़ों पोस्ट करने के लिए 10 साल की कैद और 2000 कोड़ों की सज़ा दी गई।

साऊदी में कोई अगर वहां के कानून के मुताबिक नहीं चलता तो उसे इसी तरह भयानक सज़ा का सामना करना पढता है। इस शख्स ने भी वहां के कानून को ना मान कर अपने लिए मौत से भी बत्तर ज़िदगी मांग ली है।  सोशल मीडिया पर नज़र रखने वाली राज्य की पुलिस ने इस शख्स के ट्विटर पर करीबन 600 पोस्ट ऐसे पाये जिसमें उसने अल्लाह के अस्तित्व को नकारा और साथ ही कुरान की आयतों को मानने से भी इंकार किया। साथ  ही इस पर आरोप है कि इसने अल्लाह के पैगंबरों की बेअबदी वाली के लिया कहा  कि उनकी शिक्षा वैमनस्य पैदा करती है। उसे एक विवादित कानून के अंतरगर्त यह सज़ा सुनाई गयी है जिसमें नास्तिकता को ‘आतंकवाद’ कहा गया है। जिसे 2014 में लागू किया गया था।

 

LEAVE A REPLY