नेत्रहीन माता-पिता भी देख सकेंगे अपने बच्चों को – पढ़िए कैसे

0
707
नेत्रहीन माता-पिता

अब नेत्रहीन माता-पिता भी देख सकेंगे अपना बच्चा। अपने बच्चे को देखने की चाह किस माता-पिता की नही होती। हर कोई गर्भ में पल रहे बच्चे को अपने देखने की चाह रखते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ है या नही।

विज्ञान ने एक नई तकनीक शुरू की है जिससे की गर्भ में पल रहे भ्रूण को अब वे माता-पिता भी देख सकेंगे जो नेत्रहीन है। पोलैंड की एक फर्म ने इस तकनीक की शुरूआत की है जिससे की माता-पिता बनने जा रहे नेत्रहीन व्यक्ति भी अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को देखना का अनुभव कर सकेंगे।

यह तकनीक उसी तरह बच्चे की तस्वीर बनाएगी, जिस तरह से अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग में गर्भस्थ बच्चा स्क्रीन पर नजर आता है। ऐसे जोड़े जब 3D अल्ट्रासाउंड जांच कराएंगे, तब वह नेत्रहीन होने के बावजूद गर्भ में पल रहे भ्रूण को देख सकेंगे।

ये तस्वीरें नॉन-टॉक्सिक बायोप्लास्टिक में प्रिंट किए जाएंगे। फर्म की ओर से बताया गया, ‘ गर्भस्थ बच्चे की असली 3D तस्वीर होगी। बच्चे के साथ-साथ मां के गर्भ को भी तस्वीर में दिखाया जाएगा। फिलहाल यह प्रॉजेक्ट में है लेकिन जल्द ही इस प्रॉजेक्ट को पोलैंड के बाहर भी शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY