लिपिस्टिक लगाने पर लगा बैन

0
568
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

लिपिस्टिक लगाने पर लगा बैन। कर्नाटक के मैंगलोर स्थित सेंट अलॉसियस कॉलेज ने छात्राओं के लिए एक अजीबो गरीब फरमान जारी किया है। इस कॉलेज में लड़के-लड़कियों पर तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गइ जिस के बाद से वहां के छात्राओं में काफी हंगामा छिड़ा हुआ है।

 

gty_red_lipstick_jef_150324_16x9_992

लेकिन इन नियम का सबसे ज्यादा असर छात्राओं पर पड़ेगा। कॉलेज की ओर से जारी किये गए फरमान में बताया गया है कि लड़कियां कॉलेज में किस तरह उठे-बैठें और वो कैसे मेकअप करें? कॉलेज की पूर्व छात्रा सतश्या थारिएन ने इस संबंध में एक ब्लॉग पोस्ट लिख कर जानकारी दी है। कॉलेज के फरमान के मुताबिक ड्रेस कोड का पालन करना होगा।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY