कभी देखा हैं आपने डांसिग दादी ? देखिए वीडियो

0
585

कभी देखा हैं आपने डांसिग दादी को। इस दादी का डांस देख आप दबा लेंगे दांतो तले उंगली। डांस का शौक तो सबको होता है और मौका मिलने पर हम इस शौक को पूरा कर ही लेते हैं। एेसा ही कुछ किया इस बुजुर्ग महिला ने। जहां अक्सर बुढ़ापे में लोग ठीक से चल भी नही पाते लेकिन एक दादी ऐसी है जिन्होने अपने लटके-झटकों से सबको हैरान करके रख दिया है।

अगर आप इस बुजुर्ग महिला की एनर्जी को देखेंगे तो दांतों तले उंगली जरूर दबा लेंगे। यह दादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। आप भी देखना चाहते हैं दादी का ये अंदाज तो वीडियो देखना ना भूले।

दरअसल इन दिनों भारत की एक बुजुर्ग महिला यूट्यूब में वायरल हो रही है। यह बुजुर्ग महिला किसी रिश्तेदार के समारोह में गई थी। जहां पर एक बॉलीवुड गाने पर दादी ने ऐसे ठुमके लगाए कि सब उनके दिवाने ही बन बैठे। इस दौरान इस बुजुर्ग महिला का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।

इस वीडियो को अब तक 74000 से ज्यादा लोग देख चुके है। आप भी इस वीडियो को देखकर समझ जाएंगे कि यह वीडियों इतना वायरल क्यों हो रहा है।

LEAVE A REPLY