सरकारी नौकरी चाहिए तो आपको ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने होंगे। ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें मिलेगी सरकारी नौकरी दक्षिण कोरिया की सरकार ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के कई उपायों का एलान किया है। देश में गिरते जन्म दर से सरकार चिंतित है।
कोरियन हेराल्ड अखबार के मुताबिक प्रजनन संबंधी समस्या के इलाज के लिए सरकार आर्थिक मदद करेगी।सरकारी मदद सितंबर के महीने से मिलना शुरू होगी और इसके दायरे में सभी आय वर्ग के लोग आएंगे। अब तक सरकारी मदद केवल कम आय वाले दम्पति तक ही सीमित थी।
लेकिन इस बदलाव के बाद अब इलाज के लिए हर कोई कम से कम क़रीब 60 हजार रुपये पाने का हकदार होगा।1960 के दशक के बाद से दक्षिण कोरिया में जन्म दर में तेजी से गिरवाट दर्ज की गई है। हाल के वर्षों में सरकार ने करोड़ों डॉलर खर्च किए हैं लेकिन इसके बावजूद कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।
आगे पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें