इस मंदिर की पवित्र मिट्टी कर देगी आपके रोग को दूर

0
1572

भारत में मंदिरों को लेकर अलग अलग मान्यताएं देखने को मिलती हैं, किसी मंदिर का पत्थर चमत्कारी होता है तो कहीं पानी से सारे पाप धुल जाते हैं। ऐसा ही एक मंदिर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर गाव में है जहां दूर दूर से आए श्रद्धालुओं के रोग इस मंदिर की मिट्टी को शरीर में लगाने से ही दूर हो जाते हैं।

हमीरपुर जिले के झलोखर गांव का यह प्राचीन मंदिर माँ भुनेश्वरी के नाम ने जाना जाता है। यह स्थान कभी बस्ती से सैकड़ों मील दूर हुआ करता था। लोगों का मानना है की लगभग 200 वर्ष पूर्व एक नीम के पेड़ से मूर्ति निकली थी। तो लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आये। श्रद्धालुओ ने यहां की मिट्टी को तिलक समझ कर लगाया तो शरीर के सारे दर्द दूर हो गये।

इसके बाद से यह स्थान भुनेश्वरी के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया। आज भी यहां पर रोग से पीड़ित लोग आते है और यहां की मिटटी को शरीर पर मल कर सभी रोगों से मुक्त होकर जाते है। स्थानीय लोगों की माने तो मंदिर में माँ भुनेश्वरी का आशीर्वाद है। भुनेश्वरी मंदिर की मिट्टी की जांच कई बार वैज्ञानिकों ने की लेकिन पता नहीं लग सका कि इस मिट्टी में ऐसे कौन से तत्व हैं कि एक मुट्ठी मिट्टी किस तरह शरीर पर लगते ही सारे दर्द खत्म कर देती है। जो भी तालाब में नहाने के बाद मिट्टी लगायेगा उसके सारे दुख दर्द दूर हो जायेगे। जानकारों का कहना है यहाँ की मिट्टी शरीर पर लगाने से गठिया रोग भी दूर हो जाता है।

LEAVE A REPLY