दो मुंह वाली बछिया दखी हैं कभी आपने नहीं तो , देखिए वीडियो

0
2374
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंटुकी की एक गौशाला में एक गाय ने दो मुंह वाली बछिया को जन्म दिया है, जो लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है। साथ ही लोगों ने इस दो मुंह वाली बछिया की पूजा भी शुरू कर दी है।

इसको देखने के लिए देहात से लेकर शहर के लोग पहुंच रहे हैं। McCubbin नाम के एक किसान उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने अपने फ़ार्म में एक 2 मुंह वाली बछिया को देखा। ये Campbellsville के निकट अपने फ़ार्म में घूम रहे थे, जब उन्हें ये बछिया दिखाई दी।

McCubbin कहते हैं, कि पहले तो उन्हें लगा कि ये जुड़वा हैं। पर जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। परिवार ने इसका नाम रखा है ‘लकी’। बछिया पूरी तरह से स्वस्थ है। लोग अपने घरों से दूध ले आकर बछिया को पिला रहे हैं।

अगली स्लाईड में देखिए वीडियो।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY