वहीं पाकिस्तान भी ये बात मान चुका है कि उसकी सीमा में भारतीय सेना ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है। नवाज शरीफ ने इस ऑपरेशन की निंदा करते हुए, भारत को संदेश दिया है कि भारत उसके सब्र का इम्तेहान ना ले।
लेकिन ये सर्जिकल ऑपरेशन एक बड़ा और करारा जवाब है पाकिस्तान और पाकिस्तान की आस्तीन में पल रहे सांपों को। आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ा जवाब भारतीय फौज की तरफ से दिया गया है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – इस हमले से जुड़ी पूरी जानकारी
भारतीय सेना के इस बड़े ऑपरेशन की खबर सात समंदर पार अमेरिका तक पहुंच गई है। अमेरिका ने बयान जारी कर कहा है कि ये ऑपरेशन करना भारत का अधिकार था और भारत ने जो कुछ किया अमेरिका उसका समर्थन करता है।
भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने आए आतंकी भारत में घुसपैठ कर बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। भारतीय सेना को इनके मंसूबों को पता लग चुका था। जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर इस सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया।
भारतीय सेना के जवान एलओसी के पार पाकिस्तान की चार अलग-अलग जगहों में दाखिल हुए। औऱ चार आतंकी ठिकानों को नेस्तो नाबूत कर दिया।