रोमांचक सफर पड़ गया जान पर भारी – देखिए वीडियो

0
820

अक्सर लोग रोमांच के मज़ेे में ये भूल जाते है कि उनकी जान की कीमत क्या है। लोग टीवी या सोशल साईट्स की देखा देखी में अपनी जान की परवाह किये बिना ख़तरनाक कारनामें करते हैं, और जान से हाथ धो बैठते है।  कुछ यही हुआ वीडियो में इस आदमी के साथ जब वो रोमांच के लिए पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गया और वहां से बिना अपनी जान की फिक्र करे पानी में छलांग लगा दी।  फिर क्या होना था बस एक गलत कदम ने उसकी जान ले ली।

ये सारा हादसा नीचे नदी पर बैठे एक आदमी ने अपने कैमरा में कैद कर लिया। इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे ये आदमी पहाड़ी की चोटी पर चढ़कर वहां से छलांग लगा रहा है। पहाड़ी तक चढ़ने पर सब ठीक ही था लेकिन जैसे ही शख्स ने नदी में छलांग लगाई और जैसे जैसे वह नदी की तरफ बढ़ता है उनकी गति और भी बढ़ जाती हैं और वो मुंह के बल नदी में गिर जाता है। इसके बाद वह शख्स काफी समय तक बाहर नहीं आया। देर तक पानी में होने की वजह से शख्स का दोस्त भी घबराकर उसे ढूंढने की कोशिश करता है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY