यह मशीन अपने आप बना देती है दीवार। तकनीक के इस दौर में हर काम को मशीन के माध्यम से किया जा सकता है। आज के दौर में इंसान मशीनों से घिरा हुआ है। हर काम को मशीन के माध्यम से चुटकियों में किया जा सकता है। आपने भी इमारतों के निर्माण के दौरान कई तरह की मशीनों को देखा होगा, लोकिन आज हम आपके लिए बेहद खास तरह की मशीन लेकर आए है जिसके जरीए पलभर में दिवार को खड़ा किया जा सकता है।
जी हां ये कमाल की मशीन आपने पहले कभी नही देखी होगी। इस मशीन की खासियत यह है कि यह अपने आप दिवार बना देती है। यह मशीन जिस सफाई से दिवार को बनाती है उतनी सफाई से तो शायद कोई मिस्त्री भी ना बना पाए। सबसे बड़ी बात यह है कि इस मशीन के जरिए समय कि बचत तो होती ही है, उसके अलावा धन की भी बचत होती है।
इस मशीन को काम करने के लिए किसी भी प्रकार की मदद नही देनी पड़ती। यह मशीन अपने आप ईट और दिवार बनाने के लिए मसाला लेती है और लग जाती है बिना किसी परेशानी के दिवार बनाने में।
 
                



























