वीडियो में देखें एक अलग कलाकारी का नमूना

0
868

देखे एक अलग कलाकारी का नमूना आपने कई कलाकारों को देखा होगा लेकिन शायद ही आपने ऐसी कलाकारी को देखा होगा। ली होंगबो ने कागज़ से ऐसी मूर्ति बनाई है, जो खीचने पर लंबी हो जाती है।

आप चाहे तो आप इसे जितना चाहे  उतना खीच सकते हैं, और वापस आने पर यह पहले जैसी बन जाएगी। इसको देखने पर लगता हैं यह नॉर्मल पत्थर की मूर्ति है लेकिन असलियत में ये पत्थर की नहीं बल्कि कागज़ की मूर्ति है।

LEAVE A REPLY