खत का जवाब देता है ये 200 साल पुराना पेड़

0
1302
खत

आमतौर पर लोग अपने अपनों को खत लिखते हैं। लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां लोग खत को लेटर बॉक्स में नही डालते बल्कि एक पेड़ को खत लिखते है। यही नहीं सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि यह पेड़ लोगों द्वारा भेजी गई खतों का जवाब भी देता है।

दरअसल जर्मनी के डुसेलडॉर्फ के एक पार्क में खड़ा यह पेड़ 150 से 200 साल पुराना है। खतों का जवाब देने वाला यह पेड़ पहले युष्टविंड हुआ करता था लेकिन 2015 के आखिर में युष्टविंड नाम के इस पेड़ की मौत हो गई। इसकी मौत के बाद अब इसका काम इरोना ने संभाल लिया है।

mv

युष्टविंड को हर तरह के खत आते थें। कोई उसे लव लेटर लिखता तो कोई इधर-उधर की बातें ही भेज देता। लोग अपने राज, अपने दिल की बातें भी लिख भेजते थे खत के रूप में। युष्टविंड के लिए चिट्ठियां लाने का काम करने वाले डाकिये का नाम है इकरम डोंडर। युष्टविंड अखरोट का पेड़ था। लेकिन बहुत से लोगों के लिए यह पेड़ से बढ़कर बहुत कुछ है। डोंडर बताते हैं कि युष्टविंड को दुनियाभर से चिट्ठियां आती है।

LEAVE A REPLY