महिला ने पहले 6, फिर 8 बच्चों को दिया जन्म

0
773
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse
लेकिन ओक्टोमॉम बनने के बाद से मेरी मुश्किलें बढ़ने लगीं। दरअसल, मेरे पास कोई भी काम नहीं था, जिसकी वजह से बच्चों को पालने में मुश्किलें आने लगी। आसपास के लोग भी भलाबुरा कहने लगे। इस कारण से मैं डिप्रेशन में चली गई। एक बार जैनेक्स ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उनकी जान जाते जाते बची थी।
 octomom3_1473745369
14 बच्चों की मां नेटली पहले पोर्न मूवीज और स्ट्रिप क्लब्स में काम करती थीं। पर बच्चों के आने के बाद उन्होंने ये काम छोड़ दिया था। नेटली को कुछ मीडिया आउटलेट्स ने न्यूड पोज करने के लिए करीब 67 लाख रुपए ऑफर किये थे। जिसके बाद उन्होंने दो तीन मीडिया कंपनीज के लिए न्यूड फोटोज क्लिक करवाए।
लाइफ में आगे बढ़ बच्चों के लिए जीना चाहती है ये ओक्टोमॉम नेटली का कहना है कि वो अपने ओक्टोमॉम की इमेज से बाहर निकलना चाहती हैं। उन्होंने अब कॉउन्सेलर की जॉब शुरू की है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब उनका सारा ध्यान अपने बच्चों की तरफ है। वो उनके लाइफ की सारी जरूरतें पूरा करना चाहती हैं।
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY