अब रोबॉट देगा कानूनी सलाह

0
686
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

रोबॉट देगा 24 घंटे देगा कानूनी सलाह । अमेरिकी कंपनी ने दुनिया के पहले रोबॉट वकील को नौकरी पर रखा।एक लॉ फर्म बेकर होस्टेटलर ने विधिक शोध और विभिन्न टीमों की मदद से दुनिया का पहला आर्टिफीशियल इंटेलीजेंट लॉयर (कृत्रिम लेकिन बुद्धिमान वकील) नियुक्त किया है। यह रोबोट विधि अनुसंधान से जुड़े सवालों पर अपनी सहायता प्रदान करेगा।

वॉटसन के संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग और प्राकृतिक भाषा की प्रोसेसिंग क्षमताओं की वजह से इस रोबोट से शोध संबंधी सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद यह रोबोट कानूनों का अवलोकन करेगा, उनसे साक्ष्य इकट्ठे करेगा, निष्कर्ष निकालेगा और उसके बाद साक्ष्य आधारित सबसे सटीक उत्तर देगा।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY