यहां भगवान के आंखों से भी गिरते हैं आंसू

0
969
भगवान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भगवान की आंखो से भी झलकते हैं आँसू । मध्य प्रदेश के हरदा जिले के चारुवा के पास कालधड़ गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर की बाईं आंख से अचानक आंखों से आंसू बह रहे हैं। जैसे ही हनुमान लला के आंसू बहने की सूचना आग की तरह लोगों तक पहुंचीं, आस पास के लोगों का जमावाड़ा मंदिर में लग गया।

बताया जा रहा है करीब 36 घंटे से ज्यादा समय से ये आंसू निरन्तर आंखों से बह रहे हैं और कालधड़ का ये हनुमान मंदिर आस्था का प्रतीक बन गया है। मगर कुछ लोग आंसू गिरने की घटना को अलग अलग तरह से कयास लगा रहे हैं। कोई आंसू बाईं आंख से गिरने को पूजा और आस्था में कम भक्ति के रूप में आंक रहा है तो कोई इसे लला की भक्ति देख कर चमत्कार मान रहा है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY