पाकिस्तानी महिलाओं ने बोईंग 777 उड़ाकर रचा इतिहास

0
566
बोइंग 777

पाकिस्तान में जहां महिलाएं बंदिशों में कैद होती हैं वहीं दूसरी तरफ इन दो बहनो ने बोइंग 777 उड़ाकर इतिहास रच दिया।  दरअसल ये दोनो बहने पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए के लिए पायलट के तौर पर काम करती हैं।एयरलाइन ने बताया कि इस विमान को एक साथ उड़ाने वाला यह इस तरह का पहला जोड़ा है।

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन :पीआईए: के प्रवक्ता दानयाल गिलानी ने कहा कि मरयम मसूद और ईरूम मसूद इससे पहले तक अलग-अलग विमानों को उड़ाती थीं। लेकिन अंतत: उन्हें एक साथ एक विमान उड़ाने का मौका मिला।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बोइंग 777 को एक साथ उड़ाकर पायलट बहनों ने पीआईए के लिए इतिहास रच दिया है।’’ उन्होंने बताया कि ऐसा कोई ज्ञात रिकॉर्ड नहीं है जिसमें कि दो सगी बहनों ने एक ही वजन श्रेणी का विमान एक साथ उड़ाया हो। ईरूम को हाल ही में पदोन्नति के बाद बोइंग 777 उड़ाने की मंजूरी मिली थी। जिसके चलते बहनों के कॉकपिट में साथ आने का संयोग बन पाया।

यह पीआईए के लिए अच्छा समाचार है क्योंकि यह एयरलाइन बीते कई साल से घाटे में चल रही है और अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं।

LEAVE A REPLY