यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा

0
640
यह डांस

यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा। क्यूबा के शहर कामागुए में ‘रूमबातेयाते महोत्सव’ के दौरान एक बच्चा बड़े बड़ो पर भारी पड़ गया। इस बच्चे ने बीच सड़क पर जब यह डांस दिखाना शुरू किया तो देखने वाले देखते ही रह गए।

दरअसल उत्सव के दौरान कई डान्सर्स वहां मौजूद थे लेकिन तभी अचानक यह बच्चा भीड़ से बाहर निकाला और नाचना शुरू कर दिया। वहां खड़े सभी लोग ज़ोर-ज़ोर से इस बच्चे का उत्साह बड़ा रहे थे। बच्चे ने इतना शानदार डांस किया कि लोग उस पर पैसो की न्योछावर करने लगे।


वाकई बच्चे ने यह डांस दिखाकर उत्सव में समा बांध दिया। इसके लटके झटके देखकर आपका भी डांस करने का मन करेगा। इसे कहते है छोटा पैकेट बड़ा धमाका।

LEAVE A REPLY