छिपकली खाता है ये शख्स – देखिए तस्वीरें

0
3336
छिपकली

टीवी पर डिस्कवरी चैनलस पर तो आपने लोगों को जीव जंतुओं को खाते देखा ही होगा। लेकिन भारत में एक ऐसा ही शख्स है जो छिपकली का सूप पीए बिना नहीं रह सकता। ये शख्स न तो किसी जंगल में रहता है न किसी सुनसान जगह पर लेकिन फिर भी ये शख्स छिपकली,सांप,कीड़े मकोड़े खाता है। दरअसल मध्य प्रदेश के मैना गांव में रहने वाला कैलाश छिपकली खाने का बेहद शौकीन  है। यही नहीं ये शख्स रोज़ दिन में 10 छिपकलियां खा जाता है।

unnamed-11-300x300

जिसकी वजह से लोग इसे विष पुरुष भी कहते हैं। कैलाश तकरीबन 20 सालों से छिपकली को उबालकर खाता है। यही नहीं जिस पानी में छिपकली को उबाला जाता है उस पानी को ही रोजाना पीता है। सोने से पहले ये आदमी तीन छिपकलियों का जूस पीता है। इसे पिए बिना उसे नींद नहीं आती। और तब तक परेशान ही रहता है जब तक उसको जूस नही मिल जाता।

अब तक वह 60 से ज्यादा तरह के रेंगने वाले जीवों और कीड़े-मकौड़ों का स्वाद चख चुका हैं। जहरीले जीवों के जहर का अब इस पर कोई असर नहीं होता। यही वजह है कि अगर गांव में किसी को सांप काट ले तो कैलाश सांप का जहर चूसकर लोगों की जान बचाता है। और इसी कारण कैलाश चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY