बरमूडा ट्राएंगल में एक बार जो जाता है कभी वापस नहीं आता

0
3033
बरमूडा ट्राएंगल
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

बरमूडा ट्राएंगल में एक बार जो जाता है कभी वापस नहीं आता, दुनिया में यू तों प्राकर्तिक आपदाएं होती रहती हैं, चारों तरफ तबाही का जो मंजर होता है वो दिल दहला देने वाला होता है। ऐसा हि कुछ होता है बरमुंडा के समद्र में। बरमूडा ट्राएंगल के बारे में पहले भी काफी कुछ लिखा जा चुका है। ‘डेविल्स ट्राएंगल’ के नाम से बदनाम इस जगह पर कोई भी जाना नहीं चाहता। अटलांटिक ओशन में बसे बरमूडा ट्राएंगल अपने रहस्यों की वजह से मशहूर है। आज तक कई हवाई-जहाज़, जहाज और नांव बरमूडा ट्राएंगल से गुजरते हुए या तो गायब हो गए और अगर दोबारा मिले भी तो उनके क्रू मेंबर्स का कभी पता नहीं चल पाया।

डेंजर जोन में शामिल बरमूडा ट्राएंगल में बीते 100 सालों के अंदर हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। एक आंकड़े में यह तथ्य सामने आया है कि यहां हर साल औसतन 4 हवाई जहाज़ और 20 समुद्री जहाज़ रहस्यमयी तरीके से गायब होते हैं। हैरानी की बात ये है कि गायब हुए जहाज अगर दोबारा मिल भी जाते हैं तो उनके क्रू मेंबर्स का कभी पता नहीं चलता।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY