
जब भी यहां से कोई जहाज या प्लेन गायब होता है तो उसका मलबा नहीं मिलता। इसके लिए गल्फ स्ट्रीम जिम्मेदार हो सकती है। यह गल्फ स्ट्रीम मैक्सिको की खाड़ी से निकलकर फ्लोरिडा के जलडमरू से उत्तरी अटलांटिक तक फैली हैं, जो अपने साथ सारा मलबा उठा ले जाती होगी। यह गल्फ स्ट्रीम असल में समुद्र के अंदर नदी की तरह होती हैं। इसका बहाव काफी तेज होता है जिसकी वजह से एक्सीडेंट्स हो जाते होंगे।



























