बरमूडा ट्राएंगल में एक बार जो जाता है कभी वापस नहीं आता

0
3033
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

bermuda6_1473846810

जब भी यहां से कोई जहाज या प्लेन गायब होता है तो उसका मलबा नहीं मिलता। इसके लिए गल्फ स्ट्रीम जिम्मेदार हो सकती है। यह गल्फ स्ट्रीम मैक्सिको की खाड़ी से निकलकर फ्लोरिडा के जलडमरू से उत्तरी अटलांटिक तक फैली हैं, जो अपने साथ सारा मलबा उठा ले जाती होगी। यह गल्फ स्ट्रीम असल में समुद्र के अंदर नदी की तरह होती हैं। इसका बहाव काफी तेज होता है जिसकी वजह से एक्सीडेंट्स हो जाते होंगे।

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY