कंजूसी में किसी से कम नहीं टीम इंडिया के धुरंधर प्लेयर

0
948
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

युवराज ने आशीष नेहरा के बारे में बताया कि कैसे वो बदल जाते हैं, “आशीष वैसे तो बड़े दिल वाला है लेकिन कभी कभी कंजूस बन जाता है। जब उसकी शादी हो गयी तो उसके बाद कहने लगा मुझे बीवी बच्चों को मैनेज करना होता है।  मैं ज़्यादा खर्चा नहीं कर सकता”

sjah-768x403

“ऐसा नहीं है कि ये सभी सच में कंजूस हैं लेकिन मज़े के लिए पैसे देने को कहकर एक दूसरे की टांग खींचते हैं”

सीनियर प्लेयर्स के खर्चा करने की आदत के बारे में युवराज ने कहा, “सीनियर प्लेयर्स में जवागल श्रीनाथ सबसे कंजूस थे इतने साल साथ में क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने फाइनली हमें दाल-चावल की ट्रीट दी हमने उसकी फ़ोटो ट्विटर पर डाली और कहा 15 साल बाद ट्रीट देने के लिए थैंक यू श्रीनाथ जी ”

 

jdjksj

टीम इंडिया में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए फेमस विराट कोहली वैसे तो सबसे ज़्यादा कमाऊ प्लेयर हैं लेकिन पैसों के मामले में वो उतने ही ज़्यादा कंजूस भी है। फिलहाल जो भी हो विराट तो हमारे ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ी हैं और हमेशा रहेंगे भले ही वो थोड़े कंजूस ही सही।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY