कभी देखा हैं ऐसा अनुशासन नहीं तो देखिए वीडियो

0
907
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बत्तखों का अनुशासन देखकर दंग रह जाएंगे आप। आपने कई बार किसी ना किसी से सुना ही होगा कि इंसानों से ज्यादा समझदार जानवर होते हैं। अक्सर आपने कुत्तों, बंदरों, हाथियों, जैसे पालतू जानवरों को अनुशासन में देखा होगा, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उस वीडियो में आप बत्तखों का अनुशासन देखकर दंग रह जाएंगे। पश्चिम बंगाल के इस वीडियों में एक-दो बत्तख नही है बल्कि पूरी एक हजार बत्तखें आपको कतार में चलती हुई नजर आएंगी।

इतने अनुशासन में तो इंसान नहीं चलते जितने कि ये बत्तखें चल रही है। आप इस वीडियो में देखेंगे कि किस तरह इन बत्तखों का मालिक सिर्फ एक कपड़े और छड़ी के जरीए इन बत्तखों को कतार में चला रहा है।

बत्तखें भी अपने मालिक की बात किस तरह मान रही है ये जानने के लिए आपको ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY