क्या आपको पता है – शादीशुदा हैं जैकलिन, सोनाक्षी, दीपिका पादुकोण !

0
3780

जैकलिन, सोनाक्षी, दीपिका पादुकोण हैं शादीशुदा। जानिए कौन है इनके पति। राशन कार्ड सूची में जैकलीन के पति का नाम साधुलाल, तो दीपिका के पति का नाम राकेश चन्द्र और रानी मुखर्जी के पति का नाम रामरूप और सोनाक्षी सिन्हा के पति का नाम रमेश चन्द्र दर्ज कर दिया गया है।

ration-card-2

फर्रुखाबाद विकास खण्ड नवाबगंज प्रशासन की चूक के चलते ग्राम सभा साहबगंज में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है जिसमे फिल्मी सितारे भी राशन कार्ड लेने में पीछे नहीं हैं। जी हां बात बेहद चौंकाने वाली है लेकिन प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है।

ration_card-300x213

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में खाद्यान्न विभाग का अजीब कारनामा सामने आया है। नवाबगंज की ग्राम सभा साहबगंज में पात्र ग्रहस्थी में कुल 196 कार्ड धारक दर्शाय गए है जबकि अंतोदय मे 40 कार्ड धारक दर्शाय हैं। विभाग ने फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज,सोनाक्षी सिन्हा, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण को यहां का निवासी घोषित किया है।

इतना ही नहीं विभाग ने इनके नाम का राशन कार्ड भी बनाया है। हद की बात तो ये है कि इन सब नाम के कार्ड धारकों को बाकायदा राशन भी आवंटित किया जा रहा है।

जब इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई तो अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड लिया की इस पर कार्रवाई की जाएगी। घोटाला करने वालो ने अविवाहित अभिनेत्रियों को भी विवाहित बता दिया। सूची के मुताबिक जैकलीन फर्नाडिस सोनाक्षी सिन्हा और रानी मुखर्जी पिछडा वर्ग से आती हैं|

LEAVE A REPLY