मिलिए ब्राज़ील के हल्क से, जो बनाना चाहता है एक अजीब रिकॉर्ड

0
1496
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ब्राज़ील की सड़कों पर निर्माण कामगार वाल्दीर सिगातों, 48, को हर कोई ‘ही मैन’ या ‘हल्क’ के नाम से जानता है।वाल्दीर अपनी बॉडी की वजह से खूब चर्चा में हैं।वाल्दीर ने पिछले पांच सालों से अपने हाथों में इंजेक्शन लगा-लगाकर अपने मसल्स 12 से 23 इंच तक कर लिए हैं। उनके बाइसेप्स इतने ज्यादा फूल गए हैं कि सब उन्हे ‘हल्क’ कहकर पुकारते हैं। लेकिन वाल्दीर अपने बाइसेप्स 27 इंच तक करना चाहते हैं।

वाल्दीर अपने बाइसेप्स में सिन्थोल के इंजेक्शन्स लगाते हैं जो, 85 % तेल, 7.5 % लीडोकाइन और 7.5 % एल्कोहॉल से बना है।वाल्दीर को उनके दोस्त फर्नांडो कार्वाल्हो डा सिल्वा ने कई बार इंजेक्शन्स लेने से रोका है क्योंकि इन से वाल्दीर की जान को खतरा हो सकता है। वाल्दीर को कई बार चेतावनी भी दी गई है कि अगर वो इस इंजेक्शन को लेना जारी रखते हैं तो उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे उनके हाथ काटने पड़ सकते हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY