मिलिए ब्राज़ील के हल्क से, जो बनाना चाहता है एक अजीब रिकॉर्ड

0
1497
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

3915613700000578-3821224-valdir_segato_pictured_has_been_warned_he_could_potentially_face-a-49_1475579686182वाल्दीर के दोस्त फर्नांडो का कहना है, ‘इंजेक्शन के द्वारा तेल लेना मूर्खता है। वो सोचता है कि यह सब अच्छा है और मैं उसका दोस्त हूं इसलिए चुप रहता हूं, लेकिन अंदर से मैं यह चाहता हूं कि वाल्दीर यह सब बंद कर दे, लेकिन वो ऐसा नहीं करना चाहता। वो इस तरह खुश है। वो अपनी ज़िंदगी जोखिम में डाल रहा है, लेकिन वह अच्छा दिखना चाहता है और प्रसिद्ध होना चाहता है।’

वाल्दीर का बॉडी बनाने का यह जुनून हॉलीवुड एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की बॉडी देखकर शुरू हुआ, और तो और काल्पनिक चरित्र हल्क से भी उन्हे अपनी बाइसेप्स बढ़ाने की प्रेरणा मिली। अब वाल्दीर अपनी बाइसेप्स 27 इंच बढ़ाकर अपना नाम कमाना चाहते हैं।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY