लॉन्च पैड पर मौजूद थे और घुसपैठ के लिए तैयार थे। सूचना थी कि वो भारत के महत्वापूर्ण स्थाडनों पर हमले कर सकते हैं।
Ek Ek Ko Chun Chun K Maro …… Jarurat padhe tho sunny Paaji ko v bula lo #ModiPunishesPak #ChakDeIndia #56InchRocks pic.twitter.com/iox4J2tj7j
— M-JAY (@itsjay007) September 29, 2016
उरी हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तारन के खिलाफ जिस एक्शेन की उम्मीभद की जा रही थी वो ले लिया गया है। बुधवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तालनी सीमा में घुसकर आतंक के अड्डों को ध्वलस्तै कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तातन के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है।
उन्होंलने कहा कि इस साल सीमा पर 20 घुसपैठ की कोशिश भारतीय सेना ने नाकाम की हैं। इस दौरान हमने जीपीएस सहित तमाम चीजें बरामद कीं। हमने पाकिस्तासन के उच्चन स्तैर तक इसके सबूत दिए और इस मुद्दे को हमने पाकिस्तादन के सामने उठाया। हमने उन्हेंत इन आतंकियों को काउंसलर एक्सेसस देने का भी ऑफर दिया। लगातार उन्हेंठ आगाह करने के बाद भी उन्होंंने आतंकियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।