भार‍त के सर्जिकल स्ट्राइक से भड़के नवाज शरीफ, बोले- PAK अपनी रक्षा को तैयार

0
2079

भारतीय फौज के बुधवार की देर रात नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करने पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि हम अपनी सुरक्षा करने के लिए तैयार हैं। पाक मीडिया के मुताबिक, पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।

इधर, डीजीएमओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना को सटीक खबर मिली थी कि पाकिस्तान के जरिए आतंकवादी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं में अपने सबसे बेहतरीन कमांडो भेजे थे। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने पहली बार इस तरह के ऑपरेशन में वायुसेना की मदद नहीं ली है और भारतीय सैनिक बिना किसी खरोंच के वापस लौटे हैं।

LEAVE A REPLY