लिपिस्टिक लगाने पर लगा बैन

0
569
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

अकेली लड़की, लड़कों के ग्रुप से या अकेला लड़का, लड़कियों के ग्रुप से बात नहीं करेगा पब और पार्टियों में जाने पर पूरी तरह रोक लंच के लिए लड़कियों के कैंपस से बाहर जाने पर रोक पेड़ों के नीचे, पार्क, पार्किंग एरिया, बुक स्टोर और दूसरे स्थानों पर लड़कों के साथ दिखने पर रोक।

500

कॉलेज में अगर पहली बार में कोई नियम तोड़ता है तो किसी भी टीचर को 500 रुपये जुर्माना वसूलने का हक होगा। दूसरी बार नियम तोड़ने पर 1000 रुपये जुर्माना देना होगा। यहीं नहीं स्टूडेंट के पेरेंट को भी कॉलेज बुलवाया जाएगा और स्टूडेंट को 7 दिन के लिए सस्पेंड किया जाएगा।

3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY