इस जगह पर हनी सिंह के गानों से भाग जाते हैं सुअर

0
1528
हनी सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जहां एक तरफ हनी सिंह के गानो से लोग झूम जाते हैं, दिवाने हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ हनीं सिंह के गानों का इस्तेमाल लोग सूअर भगाने के लिए करते हैं। जी हां ठीक पढ़ा आपने उत्तराखंड में कुछ किसानों ने खेतों से सूअर भगाने का एक नया तरीका अपनाया है। जिसमें हनी सिंह के गानों ने अपना योगदान दिया है। जंगली जानवरों के आतंक से उत्तराखंड के किसान लंबे समय से जूझ रहे हैं। आखिरकार इससे परेशान होकर किसानों ने एक अनोखा हल निकाला। यहां किसानों ने फसल को जंगली सूअर से बचाने के लिए मशहूर गायक हनी सिंह के गाने बजाने शुरू कर दिए। माना जाता हे कि लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में इनके गानें बजाने से न केवल जंगली सूअर बल्कि दूसरे जानवर भी उनके खेतों में नहीं आते हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY