इस जगह पर हनी सिंह के गानों से भाग जाते हैं सुअर

0
1512
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

654128711

पिछले साल जानवरों ने आलू, टमाटर और गेहूं की खेती को इतना नुकसान पहुंचाया था कि यहां के कई किसान दिवालिया हो गए। इसके बाद आस-पास के कई गांववालों ने इस तरकीब को काम लिया तो उनके लिए भी सफल साबित रही। आपको बता दें कि नैनीताल में जंगली सूअर के आतंक से बचने के लिए राज्य सरकार ने उन्हें मारने के आदेश भी दे दिए थे, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा।

नैनीताल के धारी गांव के रहने वाले 48 साल के किसान बि‍शन जंतवाल ने बताया कि उन्होंने अपने बुजुर्गों से सुना था कि जंगली जानवर वहां आने से कतराते हैं, जहां इंसान रहते हैं और इसलिए उन्होंने अपने खेतों में लाउडस्पीकर लगाकर उनमें हनी सिंह और पंजाबी गायकों के गाने फुल साउंड में चलाए। नैनीताल में इस आइडिया की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY