ये अनपढ़ बच्चा 6 अलग भाषाओं में कर सकता है बात, देखिए वीडियो

0
1115
भाषा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आजकल युवाओं में भाषा से जुड़े कोर्स करने का चलन काफी बढ़ चुका है। जर्मनी, फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी इत्यादी कोर्स के लिए छात्र संसाथानों में दाखिला लेते हैं।  आप कितनी भाषाएं जानते हैं, एक दो या फिर तीन। लेकिन कालू नाम का ये छोटा बच्चा करीब-करीब 10 साल का है और अभी से ही इसकी दुनिया की अलग अलग भाषाओं में पकड़ है। आपको जानकर हैरानी होगी की कालू एक अनपढ़ बच्चा है लेकिन 6 भाषाओं में जिस तरह वह बात करता है उसे देख लगता नहीं है कि किसी पढ़े लिखे लोगों से कम है।

मामला ग्वालियर का है और उस बच्चे का नाम कालू है। कालू टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम करता है और उसने अपने धंधे के हिसाब से खुद ही ये सारी भाषाएं सीखी हैं। कालू को अंग्रेज़ी, हिन्दी के अलावा स्पैनिश, इटैलियन, पांडिचेरी की भाषाओं पर अच्छी पकड़ है।

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY