महिला ने बनाई खुद की कब्र जानिए क्यों

0
711
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महिला ने बनाई खुद की कब्र। आपने इस दुनिया में बड़े ही अजीब लोग देखे होगे ऐसे ही एक अजीब महिला है जिसने मरने से पहले ही अपनी कब्र का इंतज़ाम कर रखा है और उसके इस कब्र बनाने के पीछे की वजह भी बड़ी अजीब है। खबर के अनुसार 55 वर्ष की रोजी नाम की महिला ने खुद के लिए कब्र बना ली है।

s-300x166

रोजी यह कब्र सबको इसलिए दिखाती है,क्योकि वह चाहती है की उन्हें इज़्ज़त से इस कब्र में जगह मिले। जो इस दुनिया में जन्म लेता है एक न एक दिन मरता ही है लेकिन किसी को भी नहीं पता होता की उसकी मौत कब होनी है।

रोजी तमिलनाडु केरल बॉर्डर की सुलाल पंचायत से आती है। रोजी ने जीवनयापन के लिए सबसे पहले काजू के खेतों में काम करना शुरू किया। बाद में रोजी ने केन्द्र सरकार की स्कीम मनरेगा के लिए खुद का नाम रजिस्टर करवाया और वहां मजदूरी करने लगी।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY