इससे पहले नहीं देखी होगी आपने हाईवे के बीचों बीच बनी ऐसी इमारत

0
654
हाईवे
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आज तक लोग हाईवे से बड़ी बड़ी इमारतें देखते आएं हैं उनके पास से गुज़रते हैं। लेकिन दुनिया में एक ऐसी इमारत है, जो अपने आप में ही अनोखी है। जी हां, एक ऐसी इमारत जिसके ऊपर और नीचे लोग रहते है लेकिन इमारत के बीच से एक्सप्रेस हाईवे गुजरता है। है न हैरान कर देने वाली बात, यह गेट टावर बिल्डिंग जापान के ओसाका में स्थित है। यह विश्व की एक मात्र बिल्डिंग है जिसके बीच से एक्सप्रेस हाईवे गुज़रता है और ऊपर व नीचे लोग रहते है।

ओसाका के फुकुशिमा स्थित गेट टावर ऐसी बिल्डिंग है, जिसके बीच से एक्सप्रेस हाईवे निकला है। जो इस बिल्डिंग के पांचवीं और सातवीं मंजिल के बीच से हो कर गुजरता है।

ओसाका के फुकुशिमा-कू स्थित यह 16 मंजिला इमारत 236 फीट ऊंची है। आर्किटेक्ट अजूसा सेकेई और यमातो निशीहारा ने इसे तैयार किया है। 1982 में इसका नक्शा तैयार हुआ, लेकिन 5 साल निर्माण रुका रहा। जापान के ओसाका में स्थित ये टावर बिल्डिंग किसी साइंस फिक्शन मूवी की बिल्डिंग का आभास देती है।

अगली स्लाईड में पढ़े इसके फीचर्स।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY