इस गोलाकार बिल्डिंग में डबल कोर कंस्ट्रक्शन किया गया है। बिल्डिंग की लिफ्ट हाईवे के 3 मालों पर नहीं रूकती है। जगह के इस्तेमाल के कारण प्रशासन बिल्डिंग के मालिक को इन तीन मंजिलों का किराया चुकाता है।
बता दें कि हाईवे बिल्डिंग से सटा हुआ नहीं है, बल्कि इसके नीचे बना ब्रिज हाईवे को सहारा देता है। हाइवे के आस-पास एक खास स्ट्रक्चर बनाया गया है जो गाड़ियों के शोर और वाइब्रेशन को बिल्डिंग में जाने से रोकता है। इस बिल्डिंग की छत पर एक हेलीपैड भी बना है।
अगली स्लाईड में देखे इस इमारत का वीडियो।