इस गांव में 6 साल से सो रहे हैं लोग – आश्चर्यजनक लेकिन सत्य

0
1736

ये जानकर आपको शायद आश्चर्य होगा लेकिन दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग पिछले 6 साल से सो रहे हैं।कुम्भकरण की नींद के बारे में तो सब ने सुना होगा लेकिन इस गांव में सोने के मामले में कुम्भकरण भी फेल है। जी हां ये दुनिया का ऐसा देश है जहां लोग सालों तक सोते हुए पाए गए हैं।

दरअसल कज़ाकिस्तान में एक गांव है जिसमें पहुंचते ही अचानक नींद का एहसास होने लगता है। और अगर नींद आ जाए तो यह कुछ घंटों की नहीं बल्कि कई सालों तक नहीं टूटती। आपको बता दें लगभग 6 साल से इस गांव में यह घटना हो रही है। आज से लगभग 6 साल पहले इस गांव के लोग अचानक सोने लगे। जिसे जहां जगह मिली वो वहीं सो गया और यह नींद आज तक बनी हुई है।

लगभग 810 लोगों की जनसंख्या वाले इस देश में करीब 200 लोग इस नींद का शिकार हैं। और यहां की सबसे बड़ी चिंता यह है कि इस नींद का सबसे ज्यादा शिकार हैं वहां के बच्चे है। हांलाकि इस रहस्यमई घटना को देख कर वहां की सरकार ने लोगों को वहां से चले जाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY