सूख गया दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सागर

0
1122
सूख गया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सूख गया दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सागर। कजाखस्तान और उत्तरी उज्बेकिस्तान के बीच मौजूद अरल सागर किस हद तक सूख गया है, ये साफ नजर आ रहा है। दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सागर यानी अरल सागर का बीते 50 साल में 90 फीसदी हिस्सा सूख चुका है। एक वो दौर था जब 1,534 आइलैंड वाले इस सागर को आइलैंड्स का सागर कहा जाता था।

sea_

अरल सागर के सूखने की घटना को दुनिया की सबसे बड़ी पर्यावरण त्रासदी में से एक माना जा रहा है।1960 से सागर सूखने का सिलसिला शुरू हुआ और 1997 तक अरल सागर चार लेक में बंट गया था।

अगले पेज पर पढ़िए –  सागर के सूखने पर क्या हुआ सबसे बड़ा नुकसान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY