वीडियो में देखिए – शकीरा का छोटा अवतार

0
1202

शकीरा का छोटा अवतार, डांस को लेकर जुनून आज लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है। बच्चे हो बूढ़े हर कोई इसके नशे में खोए हुए हैं। कुछ यही देखने को मिला इस वीडियो में जहां ये कुछ नाईजीरिया की महिलाएं एक प्रतियोगिता में डांस के जलवे बिखेर रही हैं।

इस पूरे डांस में सबसे ज्यादा मुख्य ध्यान बीच में नाच रही 3 साल की बच्ची ने खींचा, उसको नाचता देख ऐसा लग रहा है मानो वो पैदा ही डांसर हुई है। हर एक डांस स्टेप में इतनी सफाई और बारीकियों का ध्यान रखना कोई मंजा हुआ कलाकार ही कर सकता है।

LEAVE A REPLY