इस व्यक्ति को ISIS के दलदल से खींच लाई पिज्जा की चाहत

0
504
पिज्जा

आपने पिज्जा कि दीवानगी तो लोगों में अक्सर देखी होगी, आजकल ज्यादातर लोग पिज्जा के दिवाने हैं लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि पिज्जा की दीवानगी के लिए कोई शख्स आईएसआईएस का साथ छोड़ देगा, आए दिन इस आतंकी संगठन के हैवानियत भरे वीडियोज़ को देख दुनिया में दहशत फैल जाती है लेकिन इस शख्स को देखकर आपको दहशत नहीं हसीं आएगी। दरअसल आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ हमदर्दी रखने वाले अमेरिका के एक युवक ने पिज्‍जा के प्‍यार में आईएस का साथ छोड़ दिया। आईएस के द्वारा चरमपंथी बनाए गए सलेह नाम के एक व्‍यक्ति के साथ समय बिताने के दौरान उसने महसूस किया कि उसकी अपनी पहचान खत्‍म हो गई है। उसने कहा कि आतंकी बनने के बारे में अब उसके मन में कोई ख्‍याल नहीं है।

इमरान रब्‍बानी के नाम से पहचाने गए 17 वर्षीय इस युवक ने कहा कि वह अब आतंकवाद से अपना ध्‍यान खींच रहा है। उसे आतंकवाद विरोधी जासूसी करने का दोषी ठहराए जाने के बाद 20 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने जज को बताया कि मैं अपने अतीत को बदल नहीं सकता हूं। अतीत में किए गए अपने कामों की मैं जिम्‍मेदारी लेता हूं और उससे मैंने काफी कुछ सीखा है। रब्‍बानी ने जज को बताया कि उसे पाक कला (खाना बनाने में) का जुनून है, खासतौर पर पिज्‍जा बनाने का।

LEAVE A REPLY